Breaking News

हजारीबाग में ज्वैलरी शॉप से 20 लाख के गहने और कैश चोरी: CCTV में कैद हुई वारदात

Hazaribagh: सोमवार देर रात हजारीबाग के बरकट्ठा इलाके में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ज्योति ज्वेलर्स में चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

चोरों ने पहले शटर और ग्रिल में लगे ताले तोड़े और फिर दुकान में प्रवेश किया। शॉप के अंदर रखे हाई सिक्योरिटी लॉकर को तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा ली गई।

 

दुकान मालिक संजय सोनी ने बताया कि वे रात 8 बजे रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह मकान मालिक से चोरी की सूचना मिलने पर जब वे दुकान पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया।

चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की, लेकिन पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। चोरी की सूचना मिलने के बाद बरकट्ठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

बरही अनुमंडल के एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों में चोरी की इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है। हाल के दिनों में यह तीसरी घटना है जिसमें ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया गया है। व्यवसायियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Share Article:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विज्ञापन

SWARAJ

त्योहार के मौकेपर धमाकेदार ऑफर

संपर्क करें:- खूंटी- 8210983506 तोरपा - 6203436010

Tags

Edit Template

© 2023 Created with Royal Elementor Addons