Chaibasa. शहर के बीचोंबीच शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। आईबीपी पेट्रोल पंप मालिक पुनीत सेठिया के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नदी बैंक में 5 लाख रुपए जमा करने पहुंचे थे। जैसे ही वे गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने हमला कर पैसों से भरा बैग छीन लिया।
कर्मचारी पर हमला कर छीना बैग
बदमाशों ने अचानक हमला करते हुए रिवॉल्वर के बट से कर्मचारी विमलेश कुमार को घायल कर दिया। इसके बाद हथियार के बल पर कैश से भरा बैग छीनकर बाइक से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को देखकर आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
CCTV में कैद पूरी घटना
वारदात बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
घायल कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
कर्मचारी विमलेश कुमार को इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि जैसे ही वे सड़क पार कर बैंक में दाखिल होने जा रहे थे, उसी वक्त बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर बैग छीन लिया।
पुलिस ने तेज की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लोगों में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस लूट से शहरवासियों में दहशत फैल गई है। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब बैंक और बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपराधी इतनी आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं, तो सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा कैसे किया जाए।



